बिजनौर, जनवरी 5 -- थाना हल्दौर क्षेत्र के कस्बा झालू के मोहल्ला चौधरीयान में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अधेड़ व्यक्ति का शव उसके घर में मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। हल्दौर क्षेत्र के कस्बा झालू के मोहल्ला चौधरीयान निवासी मुनेंद्र उर्फ मुन्नू (50) पुत्र रामचंद्र का शव घर में पड़ा मिला। जिससे हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार मुन्नू घर में अकेला रहता था। उसकी पत्नी की कई साल पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी थी, जबकि उसके दोनों पुत्र बाहर रहकर नौकरी करते हैं। रविवार को पड़ोसियों को घर से कोई हलचल न दिखने पर उन्होंने अंदर झांककर देखा तो मुन्नू मृत अवस्था में पड़ा मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का स्पष्ट पत...