बिजनौर, अप्रैल 29 -- शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर कोतवाली के चांदपुर रोड पर देर शाम थाना हीमपुर दीपा के गांव मानकपुर निवासी ऋतिक (24) अपने तहेरे भाई अभिषेक के साथ शादी के कार्ड बाटने बाइक से मण्डावर गया था। देर शाम दोनों कार्ड बांटकर लौट रहे थे, जैसे ही वह चांदपुर रोड पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। ऋतिक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका भाई अभिषेक घायल हो गया । बताया जा रहा है कि रितिक के ताऊ के बेटे की 5 मई को शादी थी, जिसके कार्ड दोनों बांट रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रितिक की मौत से परिवार...