बिजनौर, नवम्बर 4 -- बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र की साकेत कॉलोनी में मंगलवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। परिजनों ने पति पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर कोतवाली की साकेत कॉलोनी निवासी अंकित की पत्नी रितु (26) का शव मंगलवार को घर में संदिग्ध हालात में मिला। बताया जा रहा है कि रितु की शादी लगभग चार साल पहले अंकित से हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे भी हैं। महिला की मौत की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस और परिजनों को दी। घटना की सूचना पर मृतका के मायके में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि दहेज के लिए पति ने रितु की गला घोंटकर हत्या कर दी। उनका कहना है कि शादी के...