बिजनौर, मार्च 22 -- बिजनौर। शहर से सटे घेर रामबाग के पास मीरा सावन में ग्रामीणों के सामने अचानक गुलदार आ गया। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो गुलदार पेड़ पर चढ़ गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पेड़ पर चढ़े गुलदार को घेर लिया और वन विभाग के अफसरों को सूचना दी। इससे पहले की वन विभाग कर्मचारी मौके पर पहुंचते गुलदार पेड़ से कूद कर भाग गया। शनिवार सुबह करीब 8 बजे शहर कोतवाली के मोहल्ला घेर रामबाग मीरा सावन के पास कुछ किसान गन्ना छिल रहे थे। इस दौरान वहां अचानक एक गुलदार दिखाई दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो गुलदार एक पेड़ पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने आसपास काम कर रहे किसानों को गुलदार के पेड़ पर चढ़ने की सूचना दी। इस पर बड़ी संख्या में किसान एकत्र हो गए और गुलदार को घेर लिया। ग्रामीणों के बीच से गुलदार एक के बाद एक पेड़ पर चढ़ने लगा और एक बड़े पेड़ पर चढ़कर ब...