बिजनौर, जुलाई 17 -- प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह की माता की तेरहवीं में शामिल होने के लिए गुरुवार सुबह राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी नगीना पहुंचे। नगीना रेलवे स्टेशन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी लखनऊ से गुरुवार सुबह 6:20 बजे पर नगीना पहुंचने वाली चंडीगढ़ एक्सप्रेस से पहुंचे। भाजपा नेता रोहित रवि, पूर्व सभासद संजय शर्मा, कुंवर हर्षवर्धन सिंह और अमन कुमार ने राज्यमंत्री का स्वागत किया। दोपहर को स्वास्तिक गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे अधिकारियों के बैठक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...