बिजनौर, अगस्त 29 -- शहर कोतवाली थानांतर्गत रेलवे रोड पर कुछ युवकों ने बीच सड़क को ही बार बना दिया। इस तरह बीच सड़क पर जाम छलकाने से जाम भी लग गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस घटना से आम लोगों और वहां के निवासियों में काफी गुस्सा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है। एएसपी संजीव बाजपेयी ने कहा कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा। बताया कि गाड़ी सवार कुछ लोगों ने युवकों को टोका तो उन्होंने धमकी भरे लहजे में साइड से निकलने का इशारा कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...