बिजनौर, दिसम्बर 16 -- बिजनौर। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोथेपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय सारिका पुत्री संजीव कुमार निवासी अलाद्दीनपुर भटपुरा थाना धामपुर का विवाह ग्राम मोथेपुर निवासी विशाल के साथ हुआ था। सोमवार रात करीब सवा नौ बजे पुलिस को महिला की मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष प्रवेज तोमर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। महिला के मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था और इसी के चलते सारिका की हत्या की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ प्रवेज त...