बिजनौर, अगस्त 5 -- जिले में हो रही लगातार बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं आमजन के लिए यह राहत अब मुसीबत का कारण बनती जा रही है। रविवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश मंगलवार की सुबह तक थमी नहीं। लगातार झमाझम बारिश से जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इतना ही नही मूसलाधार बारिश से शहर के दोनों और देहात के बिजलीघरों में पानी भरने से सप्लाई ठप है। बिजनौर के कई इलाकों में बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गलियों में घुटनों तक पानी जमा हो गया है। वहीं, नगर के कई मोहल्लों में भी जलभराव से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे ठेले लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले छोटे व्यापारियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। वहीं ग्राहक भी बाजारों से गायब ...