बिजनौर, जून 30 -- क्षेत्र लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते सोमवार की सुबह कस्बा झालू का बारात घर हादसे का शिकार हो गया, जिसके चलते बारात घर की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। देखते ही देखते पूरी दीवार मिट्टी के ढेर में तब्दील हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि बारात घर के समीप पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य चल रहा था जिसके चलते दीवार के आसपास की मिट्टी हटाई गई थी। दीवार की मिट्टी हटने से दीवार गिर गई। उधर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा सीसी नाले का कार्य कराया जा रहा था जो दीवार के बराबर में हो रहा था , लगातार हो रही बारिश के कारण पंचायत घर की दी...