बिजनौर, फरवरी 7 -- नूरपुर। मुरादाबाद हाईवे पर गांव रोशनपुर जागीर में शटर तोड़ने का प्रयास कर रहे एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान चली गोली से गिरफ्तार बदमाश व एक सिपाही घायल हो गया। गुरुवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुरादाबाद हाईवे पर एक संदिग्ध व्यक्ति गांव रोशनपुर जागीर में एक सिमेंट स्टोर की दुकान के आसपास एक रॉड जैसी वस्तु लेकर घूम रहा है, जिसके पास एक कार भी है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसको गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। इसके दौरान एक गोली सिपाही राहुल कुमार के बाएं हाथ में लगी जबकि पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाश को पुलिस टीम ने घायल अवस्था में हिरासत में ले लिया है। घायल बदमाश ने अपना नाम मोहम्मद अफरोज उर्फ बिल्ली पुत्र म...