बिजनौर, जुलाई 17 -- पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बरुकी नहर की पटरी पर मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाश को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा एवं पशु काटने के उपकरण बरामद किये है। कोतवाली देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बरुकी नहर के पास सिखेड़ा के जंगल में बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। आरोप है की बाइक सवार दोनों ने बाइक को दौड़ा लिया और पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षा फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसमें वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। इसके अलावा मौके से भाग रहे दूसरे को पुलिस ने भागकर पकड़ लिया। बदमाश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पू...