बिजनौर, अगस्त 31 -- चांदपुर। क्षेत्र के गांव स्याऊ स्थित तालाब में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने युवक की शिनाख्त मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक के रूप में हुई। परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या का लगाया आरोप। युवक तीन दिन से लापता था। रविवार को गांव स्याऊ में उस वक्त सनसनी फैल गई जब तालाब में एक युवक का शव दिखाई दिया। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और शिनाख्त में जुट गई। उसकी शिनाख्त मुजफ्फरनगर थाना काकरोली क्षेत्र के गांव तेवड़ा निवासी 28 वर्षीय जाहिर अहमद पुत्र जलील अहमद के रूप में हुई। पुलिस ने सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे मौके पर पहुंचे। परिजनों ने युवक के शव ...