बिजनौर, जून 29 -- चोरों ने महमसापुर में जमकर तांडव मचाते हुए दो महिलाओं के कुंडल खींच लिये और एक बंद घर को पूरा खंगाल डाला। कुंडल खींचने से एक महिला के कान फट गए। एएसपी सिटी और सीओ ने गांव पहुंचकर घटनाओं की जानकारी की तथा पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये। शनिवार रात चोरों ने गांव महमसापुर में जमकर तांडव मचाया। बदमाश रात लगभग एक बजे सुरेन्द्र सिंह के घर में दीवार फांदकर घुसे तथा बरामदे में मच्छरदानी लगाकर सो रही उसकी पत्नी कोमल के एक कान का कुंडल खींचकर फरार हो गए। इसके कुछ देर बाद चोर इसी गांव के मोहित के घर में घुसे तथा बरामदे में मच्छरदानी लगाकर सो रही मोहित की पत्नी स्वाति के एक कान का कुंडल खींच ले गए। दूसरे कुंडल को खींचने में बदमाश असफल रहे, घटना में स्वाति के दोनों कान फटकर लहूलुहान हो गए। स्वाति का शोर सुनकर घर में जाग हो गई, जिसके सा...