बिजनौर, नवम्बर 7 -- चंदक/मंडावर। कस्बा मंडावर में दयालवाला मार्ग पर एक पब्लिक स्कूल के सामने एक बाग में अज्ञात शव मिलने से कस्बावासियों में सनसनी फैल गयी। थाना मंडावर के कस्बा मंडावर में दयालवाला मार्ग पर प्रकाश पब्लिक स्कूल के सामने आम के बाग में शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया। साथ ही उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। थानाध्यक्ष मंडावर सुमित राठी ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हुई है। मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...