बिजनौर, मई 4 -- रेहड़। अलग-अलग स्थानों पर कुछ समय के भीतर बाइक चालक व पैदल राहगीर पर हुए गुलदार के हमलों से क्षेत्रीय जनता में दहशत का माहौल हैं। खासतौर से अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। हालांकि वन विभाग मानव वन्यजीव संघर्ष निवारण के लिए प्रभावी कार्रवाई करने की बात कह रहा हैं। उधर वन्यजीव विशेषज्ञों की माने तो आने वाले दो तीन माह में गुलदार के हमलो का ग्राफ बढ़ेगा। गाँव उमरपुर नत्थन (नारायणवाला) निवासी राज सिंह (16 वर्ष) पुत्र पप्पू सिंह रविवार की सुबह गाँव निवासी अपने साथियों के साथ गाँव कल्लूवाला निवासी किसान हरि सिंह के खेत में गन्ने की खुदाई करने जा रहा था। गाँव के बाहर तालाब किनारे पहुचतें ही अचानक झाड़ी से निकलकर गुलदार ने राज पर हमला कर दिया। और खींच कर झाड़ी मे ले जाने लगा। राज के साथ के साथियों ने हिम्मत ...