बिजनौर, मई 4 -- हल्दौर। बाइक सवार दो युवकों को गुलदार ने पीछा कर दौड़ाया। गुलदार के हमले से एक बाइक सवार युवक घायल हो गया, जबकि दूसरे अन्य बाइक सवार युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। लोगों में भय व्याप्त है। गांव हरदासपुर गढ़ी निवासी मोनू दूध विक्रेता है। ग्रामीणों के अनुसार वह हल्दौर में दूध की बिक्री कर बाइक से घर लौट रहा था। गांव के ही निकट गुलदार ने पीछा करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। दूसरी घटना में गांव सुल्तानपुर निवासी सोनू भी बाइक से हल्दौर से अपने घर लौट रहा था। गांव के निकट स्थित नहर की पुलिया के समीप गुलदार ने पीछा किया। गुलदार की गुर्राहट सुनकर चालक ने बाइक दौड़ा दी और किसी तरह अपनी जान बचाई। ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग टीम से गुलदार...