बिजनौर, जून 19 -- नूरपुर, संवाददाता। बरेली से मुरादाबाद जारही रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतरने से चालक, परिचालक सहित सात घायल हो गये। गुरुवार को भोर में सुबह लगभग साढ़े तीन बजे बरेली से मुजफ्फरनगर जा रही रोडवेज बस के चालक को नींद की झपकी के कारण सामने आए ट्रक से बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सैदपुर भट्टे के समीप सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी। बस के गड्ढे में गिरते ही बस में कोहराम मच गया। शोर सुनकर ग्रमीणों ने गम्भीर घायल बस चालक, परिचालक व एक महिला सहित सभी को बस से निकाला। पुलिस व एम्बुलेंस को सूचित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बस चालक अनुज 35 वर्ष पुत्र सत्यवीर निवासी करनावल मेरठ, परिचालक संदीप कुमार 35 वर्ष पुत्र रामपाल निवासी श्यामपुर जट थाना बाबूगढ़ हापुड़, षडमैन 23 वर्ष पुत्र अमीर मोहल्ला राधा वाल...