बिजनौर, जून 2 -- स्योहारा, संवाददाता। स्योहारा में सोमवार दोपहर उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब मोहल्ला जुमेरात के बाजार में बंद पड़े एक जूस कॉर्नर में लोगो को कुछ लड़के एक लड़की को ले जाते हुए दिखाई दिए। लोगों को शक हुआ तो उन्होंने दुकान में जाकर देखा तो युवके-युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे। इसके चलते लोगों में उबाल आ गया और उन्होंने युवक युवती को घेरते हुए जमकर हड़काया। इसके बाद युवक-युवती मौका देख फरार हो गए लेकिन उनकी बाइक मौके पर ही खड़ी रह गई। हालांकि पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई है, लेकिन बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...