बिजनौर, अक्टूबर 13 -- नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने एक फूड पॉइंट कर्मी के विरुद्ध अपनी नाबालिग पुत्री को ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रविवार को एक मोहल्ला निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दस अक्टूबर की सुबह चार बजे उसकी 15 वर्षीय पुत्री पूजा पाठ के लिए घर से निकली लेकिन लौटकर नहीं आई। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी पुत्री को कस्बे के एक फूड पॉइंट पर कार्यरत डिलीवरी मैन भगा ले गया। आरोप है कि फूड पॉइंट के स्वामी ने भी उसकी पुत्री को घर से ले जाने में डिलीवरी मैन का साथ दिया है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...