बिजनौर, दिसम्बर 11 -- क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर भावता में बुधवार देर रात एक युवक का शव फांसी पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक अपनी बहन के घर रह रहा था और नहटौर में नाई का काम करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार आयाज (19) पुत्र शाकिर, निवासी ग्राम गंगोड़ा शेख, कुछ समय से अपनी बहन के घर महमूदपुर भावता में रह रहा था। आयाज का जीजा पुणे में मजदूरी करता है, इसलिए वह यहां रहता था। बुधवार की रात परिजनों ने कमरे में उसे फंदे से लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच में पाया कि आयाज के शरीर पर किसी प्रकार की चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सके...