बिजनौर, जून 2 -- स्योहारा, संवाददाता। पीलीभीत टनकपुर हाईवे पर रविवार रात्रि लगभग 11:30 बजे एक दर्दनाक हादसे में थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम मिट्ठीयपुर निवासी शिवम बालियांन(30) पुत्र स्व. हेमंत कुमार की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जाता है कि रविवार रात शिवम पीलीभीत पुलिस लाइन से अपने साथी बॉबी चौधरी(25) पुत्र नन्हे सिंह निवासी मोहल्ला गुलशेर को छोड़ने के लिए उसके कमरे पर जा रहे थे। गोहानिया चौराहे के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही शिवम बालियान के परिवार में कोहराम छा गया।दोपहर 4 बजे तक शव के गांव में पहुंचने की संभावना है। ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शिवम एक मिलनसार और देशभक्त युवा था। शिवम का परिवार तीन पीढ़ी से पुलिस की सेवा करता रहा है।वह अपने परिवार का एकमात्र क...