बिजनौर, मई 9 -- फिरौती के लिए पांच दोस्तों ने छात्र का अपहरण कर लिया। फिरौती न मिलने पर दोस्तों ने पोल खुलने के डर से छात्र की हत्या कर दी। थाना शिवाला कलां पुलिस टीम ने मुठभेड के बाद घायल बदमाश सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध असलहा, मोबाइल फोन व फावड़ा बरामद किए हैं। थाना शिवाला कला के ग्राम हुसैनपुर कला निवासी दीपक कुमार ने सात मई को तहरीर दी थी कि छह मई को उसका पुत्र आयुष नाराज होकर घर से चला गया था, जो वापस नहीं आया। पुलिस जांच में पाया कि आयुष की उसके दोस्तों ने फिरौती के लिए अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी है तथा उसके शव को जंगल ग्राम इमलिया में गड्ढे में दबाने की फिराक में हैं। सूचना पर थाना शिवाला कलां व स्वाट सर्विलांस टीम जंगल ग्राम इमलिया पहु्ंची और वहां मौजूद लोगो को घेराबंदी क...