बिजनौर, नवम्बर 13 -- बिजनौर की धामपुर तहसील के धामपुर स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर बुधवार रात युवती ने एक युवक को अपने परिजनों के साथ मिलकर बीच सड़क पर लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। काफी देर तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के चलते सड़क पर भीड़ एकत्रित हो गई और अफरातफरी का माहौल रहा। मामले में पुलिस ने प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, स्योहारा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती का गजरौला निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच दोनों प्रेमी युगल गजरौला में ही लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। 4 साल के लिव इन रिलेशनशिप के बावजूद युवक ने प्रेमिका से शादी नहीं रचाई। आरोप है कि युवती के परिजनों पर शादी के ल...