बिजनौर, नवम्बर 9 -- क्षेत्र के गांव मिर्जापुर बेला में देर रात एक विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला। मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुटी है। जिला मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र के गांव मथाना निवासी जरीफ ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री तराना की शादी चांदपुर क्षेत्र के गांव मिर्जापुर बेला निवासी शादाब के साथ एक वर्ष पूर्व हुई थी। आरोप लगाया कि उसकी पुत्री से ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट करते थे। देर रात दहेज के लिए उसकी पुत्री की पंखे से लटकाकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक तराना का पति गोवा में काम करता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...