बिजनौर, दिसम्बर 25 -- नूरपुर के गांव नंगली जाजू में बदमाशो ने लाखों की नगदी व जेवर चोरी कर लिए। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस में घटना की जांच शुरूकर दी है। नूरपुर के गांव नंगली जाजू निवासी देवेंद्र सिंह का पुत्र शगुन सिंह एयरफोर्स में तैनात है और उसकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में चल रही है। 22 नवंबर को शगुन की शादी थी। शादी के बाद 11 दिसंबर को शगुन अपनी ड्यूटी पर चला गया, जबकि शगुन की पत्नी अपने मायके चली गई। बुधवार की रात घर पर देवेंद्र सिंह उनकी पत्नी और बूढ़े मां-बाप थे। रात्रि में किसी समय बदमाशों ने परिजनों को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश होने कमरे में रखी सैफ का ताला तोड़कर लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चोरी कर लिए। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विकास तेवतिया मौके पर पहुं...