बिजनौर, दिसम्बर 27 -- बिजनौर। नांगलसोती के गांव सोफतपुर बिजलीघर को जोड़ने वाली उच्च क्षमता की विद्युत लाइन के खंभे का क्रॉस फॉर्म टूटने से दस गांवों की बिजली आपूर्ति 20 घंटे ठप रही। अधिक्षण अभियंता को अवगत कराने के बाद भी बिजली कर्मचारियों पर असर नहीं हुआ, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। शुक्रवार देर शाम बरकातपुर चीनी मिल के समीप गन्ने के वाहन ने सोफतपुर बिजली घर को जोड़ने वाली उच्च क्षमता की विद्युत लाइन के खंभे में टक्कर मार दी जिससे खंभे पर लगा क्रॉस फॉर्म टूट गया इस कारण सौफतपुर बिजलीघर से जुड़े नांगल, शहजादपुर, जीतपुर खानपुर हरचंदपुर, मायापुरी, चमरोला, लालपुरमान, महमसापुर, सौफतपुर गांव की बिजली आपूर्ति 20 घंटे ठप रही। किसान नेता कुलबीर सिंह, सुनील कुमार, राजवीर सिंह, विजेंद्र सिंह आदि ने कहा कि अधीक्षण अभियंता को अवगत कराने के बाद भ...