बिजनौर, जून 30 -- बरसात के मौसम की पहली बारिश ने ही नगरपालिका की लापरवाही को उजागर कर दिया है। नपा द्वारा 15 दिन में भी टूटे नाले को दुरुस्त न कराने से उपमंडी समिति परिसर जलमग्न हो गया। रविवार से शुरू हुई मौसम की पहली बरसात ने ही नगरपालिका की सक्रीयता की पोल खोल दी है। उपमंडी समिति के समीप ही दो सप्ताह से अधिक समय नगरपालिका का नाला टूटा हुआ है। मंडी समिति के शमशेर, नाज़िम व नवीन आदि द्वारा नागरपालिका को अवगत कराया लेकिन नाले कि मरम्मत नहीं हुई। रविवार से शुरू हुई पहली मानसूनी बारिश से नगर पालिका परिषद के टूटे नाले के बाद उपमंडी स्थल में शहर का गंदा पानी भरने से मंडी समिति जलमग्न हो गयी। सोमवार सुबह को मंडी समिति में इकट्ठा सब्जी एव फलों के थोक विक्रेता अपने सामान को नहीं बेच पाए तथा फुटकर फल व सब्जी खरीदारों को खड़ा होने तक को जगह नहीं मिली...