बिजनौर, दिसम्बर 16 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद के जलालाबाद स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए ब्लास्ट से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे सभी लोग फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। आयशा मस्जिद के निकट जलालाबाद में शिफा फायरवर्क्स के नाम से पटाखा फैक्ट्री है। फैक्ट्री पालोमल कॉलोनी निवासी हमराज की है जहां 40 से अधिक मजदूर काम करते हैं। मंगलवार को फैक्ट्री में अचानक से ब्लास्ट हो गया। इसमें पाडला निवासी सुधीर कुमार की मौत हो गई जिस समय घटना हुई उस समय सुधीर का भतीजा अभिषेक भी फैक्ट्री में काम कर रहा था। ब्लास्ट के बाद वहां काम कर रहे लोग फरार हो गए। अभिषेक ने बताया कि अचानक ब्लास्ट हुआ और उसके चाचा सुधीर के चिथड़े उड़ गए। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बिजनौर प...