बिजनौर, नवम्बर 13 -- नजीबाबाद के ग्राम धनसिनी में एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार को अपने साथ ले गई। गुरुवार सुबह 9:00 बजे गांव के कुछ लोगों ने देखा कि गुलदार को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया है। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। सुनील चौधरी के खेत में लगाए गए पिंजरे में कैद गुलदार को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुलदार को पकड़ने के लिए 10 दिन पूर्व पिंजरा लगाया गया था। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को अपने साथ ले गई। बताया गया कि सुबह 4:00 बजे लोगों ने गुलदार के दहाड़ने की आवाज सुनी थी। कुछ दिन पहले क्षेत्र में गुलदार देखे जाने से लोग दहशत में थे और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग भी उठाई थी इसके बाद वन विभाग की टीम ने पिंजरा लग...