बिजनौर, जनवरी 4 -- नगर के सिसौदिया ज्वैलर्स पर नकली ज्वैलरी ज्वैलरी से ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। शनिवार की शाम मौहल्ला टीचर्स कॉलोनी/मदारीपुर निवासी रोहताश सिंह पुत्र मूलचन्द सिंह की बुद्ध बाजार नूरपुर में सिसौदिया ज्वैलर्स की दुकान पर एक व्यक्ति ने स्वयं को क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी बताते हुए अपनी दो हजार रुपये मजबूरी बताते हुए एक जोड़ी सोने के बूंदे देकर दो दिन के लिए दो हजार रुपये मांग की। बूंदों के बदले रुपये लेकर जाने के बाद जैसे ही रोहितास सिंह ने बूंदों की जांच की तो बूंदे नकली निकले। ठगी का एहसास होने पर घबराए रोहितास सिंह व उनके दो साथियों सतीश कुमार शहीदनगर व जयकुमार पितुपुरा के साथ तलाशने पर उक्त व्यक्ति बुधबाजार में मिल गया। ज्वैलर रोहितास सिंह ने आरोपी को दो हजार रुपये सहित पुलिस को सौंप दिया।...