बिजनौर, नवम्बर 27 -- स्योहारा थानाक्षेत्र के ग्राम कुरी बांगर के पास गुरुवार करीब 11.30 बजे दो बाइक सवारों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया। हादसे में एक बाइक पर सवार शहबाज़ (23) निवासी इस्लाम नगर कस्बा सादाबाद, सलीम निवासी सहसपुर घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक पर सवार इमरान पुत्र सकीर निवासी बुदेरन घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र स्योहारा भेजा। जहाँ डॉक्टर द्वारा घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...