बिजनौर, अप्रैल 28 -- हल्दौर अम्हेड़ा रोड पर सोमवार की सुबह पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के मामले व कुछ दिनों पूर्व हुई एक चोरी के मामले में वांछित चल रहे तीनों आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 9 अक्टूबर 24 को नहटौर थाना क्षेत्र के गगन नदी में महिला पुरुष के शव बरामद हुए थे।जांच कि तो पता चला मृतक जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के भोकरहेडी के निवासी सोमपाल उसकी पत्नी बेबी थे। मृतकों के पुत्री पूनम ने हल्दौर थाने पर अपने माता-पिता का अपहरण करने का मुकदमा राजीव के खिलाफ पंजीकृत कराया था। पुलिस इस मामले में यह भी से जांच में जुटी हुई थी। पुलिस ने गत शनिवार को राजीव उर्फ चंद्रभान को बाल किशनपुर चौराहे से गंज रोड पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। राजवीर ने बताया कि उसने अपनी पत्नी व नीमा व दामाद जीवा, सोनू ...