बिजनौर, दिसम्बर 12 -- क्षेत्र के एक गांव में शादी से पहले व बाद में दूल्हे के गांव में डाले गए धमकी भरे पत्र। दहशत के चलते पुलिस को तहरीर देने के बाद पुलिस सरंक्षण में उत्तराखंड में बुद्धवार को हुई शादी। क्षेत्र के गांव निवासी युवक का विवाह उत्तराखंड के एक शहर में बुद्धवार होना निश्चित था। मंगलवार की रात गांव के रास्ते पर धमकी भरे पत्र डालकर बारात ले जाने पर अनहोनी घटना की की धमकी दीगयी। घबराए दूल्हे के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के बाद थानाध्यक्ष ने स्थानीय स्तर से सुरक्षा के साथ ही बारात जाने वाले उत्तराखंड पुलिस को भी सूचित किया। पुलिस सरंक्षण में शादी होने के बाद गुरुवार की सुबह दुल्हन के साथ बारात गांव लौट आयी। गुरुवार की रात में गांव के रास्ते में डाला गया एक पत्र शुक्रवार की सुबह मिलने पर दूल्हा पक्ष की चिंता और बढ़ गई। दूल्हा...