बिजनौर, जनवरी 5 -- जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाए जाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। जिसमें तीन निरीक्षक व 16 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। एसपी अभिषेक झा ने दो निरीक्षकों और 16 उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन से थानों में तैनाती दी है। थाना किरतपुर में अपराध निरीक्षक कांति प्रसाद शर्मा को थाना बढ़ापुर में निरीक्षक अपराध, पुलिस लाइन से निरीक्षक सुभाष चंद्र को साइबर क्राइम पेशी, सीओ चांदपुर, निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह को साइबर क्राइम पेशी, सीओ नजीबाबाद में तैनाती दी गई है। इसके अलावा पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक शेर सिंह को थाना हल्दौर, उपनिरीक्षक संजय कुमार को थाना स्योहारा की कस्बा चौकी का प्रभारी, उपनिरीक्षक कुलवीर सिंह को थाना कोतवाली शहर के सिविल लाइन चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक दीपक कुमार को थाना नहटौर, उपन...