बिजनौर, दिसम्बर 30 -- मेरठ। थाना नजीबाबाद क्षेत्र के कोटद्वार मार्ग स्थित जसवंतपुर उर्फ लुक्का धड़ी गांव के सामने मंगलवार सुबह खनन से भरे ओवरलोड डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। इनमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी चालक को हिरासत में लिया। जानकारी के मुताबिक, वीरूवाला क्षेत्र में संचालित खनन पट्टे से आ रहा तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर मंगलवार सुबह सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा भिड़ा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर चालक राजवीर निवासी गांव शादीपुर सड़क पर गिर पड़ा और डंपर ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कोटद्वार मार्ग पर लंबा जाम लगा दिया। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...