बिजनौर, नवम्बर 6 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव भरेरा में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब जमीन के विवाद में सगे भतीजे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर चाचा की धारदार हथियारों से वारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के बाद आरोपी दंपति फरार हो गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार नरेश कुमार (45) का अपने भतीजे विनीत का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जमीन का बंटवारा हो गया था। बताया कि नरेश गुरुवार सुबह खेत में चारा लेने गया था। आरोप है कि पीछे से भतीजा विनीत और उसकी पत्नी नूतन बाइक से खेत पर गए और उन्होंने धारदार हथियार से वार कर नरेश की हत्या कर दी। सूचना पर जब परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो नरेश खून से लथ...