बिजनौर, मई 11 -- गांव अल्हेदादपुर खजवा उर्फ कोपा निवासी अब्दुल वाहिद के 16 वर्षीय पुत्र चांद का शव रविवार को धामपुर के पास नहर में मिला है। वहीं परिजनों ने किशोर की हत्या का आरोप लगाया है। बढ़ापुर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव अल्हेदादपुर खजवा उर्फ कोपा निवासी अब्दुल वाहिद का पुत्र चांद सात मई की शाम से लापता था परिजनों ने रिश्तेदारों में फोन कर जानकारी की और ग्रामीणों के साथ भी गांव के आस पास उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नही लग सका। सलमा पत्नी अब्दुल वाहिद ने अपने 16 वर्षीय पुत्र चांद की अज्ञात में अपहरण का मुकदमा 9 मई को बढ़ापुर थाने पहुंचकर दर्ज कराया था। तभी से पुलिस किशोर की तलाश में छानबीन कर रही थी रविवार सुबह बढ़ापुर पुलिस को सूचना मिली कि एक किशोर का शव धामपुर-शेरकोट मार्ग के पास बहने वाली बड़ी नहर में देखा ग...