बिजनौर, दिसम्बर 17 -- बिजनौर में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। ठंड और कोहरे के बीच बच्चे स्कूल जाने को मजबूर नजर आए। ठंड से ठिठुरते हुए बच्चे जैसे-तैसे स्कूल पहुंचे। घने कोहरे के कारण शहर के प्रमुख चौराहों पर दृश्यता बेहद कम रही। शक्ति चौक पर हालात ऐसे थे कि कुछ ही दूरी पर मौजूद वाहन और लोग साफ दिखाई नहीं दे रहे थे। सड़कों पर चल रहे वाहनों को लाइट जलाकर धीमी रफ्तार से गुजरना पड़ा। सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। मौसम के इस बदले मिजाज से ठंड में और इजाफा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर जारी रह सकता है, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी ग...