बिजनौर, मई 3 -- बिजनौर, संवाददाता। थाना चांदपुर व हीमपुर दीपा पुलिस टीम की संयुक्त मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर साजिद को घायल हालत में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर के तीन साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल हिस्ट्रीशीटर को सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया है। दो मई की रात को नहटौर रोड स्थित मसीत चौराहे पर थाना चांदपुर हीमपुर दीपा पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान सेट्रो गाडी डीएल 8सीएफ - 8525 में सवार 04 व्यक्तियों द्वारा गाडी को बिना रोके तेजी से ग्राम मसीत की तरफ मोडकर भागने लगे। थाना चांदपुर व थाना हीमपुर दीपा पुलिस टीम ने सेट्रो गाडी का पीछा किया गया तो गाडी में सवार बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किए। जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर साजिद पुत्र नसीम निवासी ग्राम मसीत...