बिजनौर, जून 25 -- गृह क्लेश के चलते पति पत्नी ने कमरे में फांसी लगा ली। इसमें पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति को बेहोशी की हालत में बिजनौर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। मंगलवार की रात्रि ग्राम जगन्नाथपुर उर्फ रांडोवाला में शुभम का अपनी पत्नी त्रिवेणी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर पति-पत्नी ने रस्सी से घर के अंदर रस्सी के फंदे से लटक कर फांसी लगा ली। त्रिवेणी (30) की मौके पर ही मौत हो गई। शुभम को परिजनों ने बेहोशी की हालत में फंदे से उतारकर बिजनौर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं महिला की मौत होने से गांव में शोक छा गया और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच का मौका मुआयना किया। ...