बिजनौर, अगस्त 11 -- क्षेत्र के गांव धारुपुर में गुलदार एक पशुशाला में बंधे भैंस के बछड़े का एक पैर काटकर ले गया। रविवार रात किसी समय गुलदार कल्याण सिंह की पशुशाला में घुसकर वहां बंधे डेढ़ माह के भैंस के बछड़े का एक पैर काटकर ले गया। घरवाले सुबह पशुशाला में दृश्य देख भौचक रह गये। ग्रमीणों द्वारा रेंजर चांदपुर दुष्यंत सिंह को सूचना दी है। धारुपुर निवासी भाकियू अ ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम कुमार व महेश सिंह ने वन विभाग से मांग की है कि आबादी क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती गतिविधि पर अंकुश लगाने की कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...