बिजनौर, जुलाई 19 -- हल्दौर। गहलौत कॉलेज का बीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉलेज और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। प्रथम वर्ष की परीक्षा में भूमिका सिंह ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, आंचल ने 74 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा और वेदानशी गोस्वामी ने 73 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। द्वितीय वर्ष की परीक्षा में प्रिया चौधरी ने 79 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, यशिका राजपूत ने 78.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, खुशी ने 77 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, नियमित अध्ययन और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...