बिजनौर, अगस्त 7 -- बुधवार देर शाम जिला मुजफ्फरनगर की एक महिला, एक बच्चा, पालतू कुत्ता सहित चार किसान व जिला बिजनौर के थाना मंडावर क्षेत्र के तीन किसान गंगा पार खेतों में पानी भर जाने से खेत पर बनायी गयी मचान पर चढ़ गये। खेतों में फंसे होने की सूचना परिजनों को दी। परिजनों की सूचना पर मंडावर पुलिस तहसीलदार बिजनौर एनडीआरएफ टीम के साथ पहुंची। टीम किसानों को सुरक्षित लेकर लौटी और उन्हें परिजनों को सौंपा। बुधवार देर शाम जिला मुजफ्फरनगर के थाना मोरना क्षेत्र के गांव शुक्रताल निवासी वीरेंद्र उम्र 30 वर्ष, कोशिंदर 25 वर्ष, सुरेंद्र 23 वर्ष, काजल 22 वर्ष, विराज 5 वर्ष, एक पालतू कुत्ता तथा जिला बिजनौर के थाना मंडावर के गांव सुखवाबाद नई बस्ती निवासी राजपाल 50 वर्ष, अमर सिंह उम्र 65 वर्ष, बुध सिंह 45 वर्ष थाना मंडावर क्षेत्र के पौराणिक गलखा मंदिर के स...