बिजनौर, अगस्त 5 -- जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। खतरे के निशान से मात्र 30 सेंटीमीटर नीचे बह रही गंगा को लेकर सिंचाई विभाग और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। गंगा का प्रवाह इस समय 1,74,339 क्यूसेक तक पहुंच गया है। मंगलवार को गंगा का जलस्तर 219.70 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 220 मीटर से सिर्फ 30 सेंटीमीटर नीचे है। हालात को देखते हुए सिंचाई विभाग ने जलस्तर पर 24 घंटे निगरानी शुरू कर दी है। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। हरिद्वार से छोड़ा गया पानी बना चिंता का कारण उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित भीमगोडा बैराज से मंगलवार को 1,49,160...