बिजनौर, जुलाई 14 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में में दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी बीमार है, जिसको उपचार के लिए नजीबाबाद लेकर गया था। गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने उनकी पत्नी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया और वह भी देखभाल के लिए वही रुक गया। घर पर उसकी 16 वर्षीय पुत्री अपने दादा दादी के साथ थी। रात्रि में तीनों घर पर सोए हुए थे, तभी गांव का युवक घर में घुस आया और जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। शोर सुनकर किशोरी के दादा दादी जाग गए और आरोपी को पकड़ लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की...