बिजनौर, मई 30 -- नहटौर। हल्दौर रोड स्थित कब्रिस्तान में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक शराब का आदी था। शुक्रवार सुबह हल्दौर रोड स्थित वन विभाग की चौकी के सामने कब्रिस्तान के नलकूप की कोठरी के पास बेंच पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराई। उसकी पहचान 40 वर्षीय डिंपल चंद्रा पुत्र ननवा सिंह मोहल्ला कस्बा नहटौर के रूप में हुई। मौके पर डिंपल के परिजन भी पहुंच गए जिन्होंने पुलिस से पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। बताया जाता है कि गुरुवार को वह कब्रिस्तान के आसपास ही बैठा हुआ शराब पी रहा था। परिजनों के अनुसार वह 21 साल पहले महाराष्ट्र चला गया था जहां ...