बिजनौर, दिसम्बर 7 -- भूतपुरी - जसपुर मार्ग पर अल्हैपुर मोहकम तिराहे पर रविवार की सुबह ई- रिक्शा और स्विफ्ट कार की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनो वाहनों मे सवार दस लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मची चीख़-पुकार सुनकर एकत्र हुए राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती कराया। अफजलगढ़ थाना क गाँव मौहम्मद राजौरी निवासी ई- रिक्शा चालक अशरफ अली पुत्र छुन्नू सिंह रविवार की सुबह फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक जस्सी पत्नी ब्रह्मपाल निवासी भूतपुरी, शशि पत्नी अजय कुमार निवासी गांव पैगंबरपुर, रूपा पत्नी पुखराज निवासी भूतपुरी, सावित्री पत्नी पवन कुमार व पूनम देवी को ई- रिक्शा से लेकर नादेही मिल (उत्तराखंड) ले जा रहा था। जसपुर - भूतपुरी मार्ग पर अल्हैपुर तिराहे पर स्थित रेहड़...