बिजनौर, अप्रैल 30 -- नांगल सोती। जीतपुर बस्ती में खूंखार कुत्तों ने हमला बोलकर बारहसिंगा को मार डाला। ग्रामीण भी काफी कोशिश के बावजूद इसे बचाने में नाकाम रहे। सूचना पर वन विभाग टीम मौके पर पहुंची, जो बारहसिंगा को जालपुर नर्सरी ले गई। बुधवार सुबह एक बारहसिंगा को नांगल क्षेत्र की जीतपुर बस्ती की ओर रुख करते ही आवारा कुत्तों के झुंड ने घेर लिया। बारहसिंघा ने काफी भाग दौड़कर इन कुत्तों से बचने का प्रयास किया मगर कुत्तों ने उसे मार डाला। जानकारी के अनुसार काफी संख्या में ग्रामीणों ने बारहसिंगा को इन कुत्तों से बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम उसे ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...