बिजनौर, दिसम्बर 3 -- हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव अम्हेड़ा में युवक को गोली मारने वाले तीन आरोपी पुलिस ने देररात हिरासत में ले लिए। एएसपी डॉ. कृष्ण गोपाल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मंगलवार रात 22 वर्षीय नवाजिश पुत्र अकबर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। अचानक गोली चलने की आवाज़ आई और नवाजिश जमीन पर गिरा मिला। ग्रामीणों ने जब उसे खून से लथपथ देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर हल्दौर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल बिजनौर रेफर कर दिया था। पुलिस ने छानबीन के बाद देर रात घटना में शामिल तीन युवकों को उठा लिया। पुलिस का कहना है कि घायल के बयान और ...