बिजनौर, जून 14 -- हल्दौर। बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित गांव पैजनिया चौराहे के निकट शुक्रवार रात अनियंत्रित होकर एक ट्रक पेड़ से टकरा गया। इसमें चालक समेत उसके भाई की मौत हो गई जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पंजाब के अमृतसर क्षेत्र के ट्रक चालक 45 वर्षीय गिरवेल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह अपने भाई गुरजंट सिंह पुत्र कुलवंत सिंह तथा क्लीनर गोपी पुत्र रिशन सिंह कानपुर से ट्रक में रेल के चक्के को लादकर यमुनानगर जा रहा था। शुक्रवार रात बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित गांव पैजनिया चौराहे के निकट उनका ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। ट्रक में रखे रेल के चक्के केबिन में जा घुसे जिससे केबिन टूटकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने के...